s
By: RF competition   Copy   Share  (78) 

एन.एन.पी. की परिभाषा, एन.एन.पी. एवं जी.एन.पी में संबंध | Definition of N.N.P, Relationship between N.N.P. and GNP

2093

ग्रॉस नेशनल प्रॉडक्ट अर्थात् जीएनपी में से घिसावट को घटाने के पश्चात् जो आय शेष रह जाती है, उसे ही किसी देश की अर्थव्यवस्था का शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद अर्थात् एनएनपी कहा जाता है।
अर्थात् एनएनपी को इस प्रकार से व्यक्त किया जा सकता है-

Gross National Product (GNP) The income left after deducting the depreciation is called Net National Product (NNP) of a country's economy.
That is, NNP can be expressed as-

NNP = GNP - मूल्यह्रास (घिसावट)
NNP = GNP - Depreciation
या or


NNP = GDP + देश को विदेशों से होने वाली आय - घिसावट

NNP = GDP + country's foreign income - depreciation

इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िये।
1. आर्थिक सुधार से संबद्ध- वॉशिंगटन सहमति
2. चीनी आर्थिक विकास का मॉडल- बीजिंग सहमति
3. अर्थव्यवस्था से संबद्ध सैंटियागो सहमति
4. किसी देश की अर्थव्यवस्था के संदर्भ में जीडीपी एवं इसके प्रयोग
5. एनडीपी से तात्पर्य एवं एनडीपी व जीडीपी में संबंध
6. किसी देश की राष्ट्रीय आय (साइमन कुज्नेट्स के अनुसार)
7. जीएनपी- निजी प्रेषण, विदेशी ऋणों का ब्याज, विदेशी अनुदान

NNP के विभिन्न प्रयोग इस प्रकार से हैं-

The various uses of NNP are as follows-

1. यह किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की राष्ट्रीय आय है। वैसे तो GDP, NDP एवं GNP सभी राष्ट्रीय आय ही हैं, किन्तु इसे राष्ट्रीय आय (NI) के तौर पर नहीं लिया जाता।

1. It is the national income of the economy of any country. Although GDP, NDP and GNP are all national income, but it is not taken as National Income (NI).

2. यह किसी भी देश की राष्ट्रीय आय का आकलन करने का सबसे अच्छा तरीका है।

2. This is the best way to calculate the national income of any country.

इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िये।
1. भारतीय रिजर्व बैंक और इसके कार्य
2. मुद्रास्फीति का अर्थ, परिभाषा एवं महत्वपूर्ण तथ्य
3. अर्थशास्त्र की समझ- आर्थिक गतिविधियाँ, व्यष्टि और समष्टि, अर्थमिति
4. अर्थव्यवस्था एवं इसके प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्र
5. आर्थिक प्रणालियाँ- बाजार अर्थव्यवस्था, गैर-बाजार अर्थव्यवस्था और मिश्रित अर्थव्यवस्था

3. जब NNP को देश की कुल आबादी से भाग दिया जाता है तब देश की प्रति व्यक्ति आय (PCI) ज्ञात होती है। यह प्रति व्यक्ति सालाना आय होती है। यहाँ एक विशेष बात पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है कि विभिन्न देशों में घिसावट की दरें असमान होती हैं। ये दरें अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग होती हैं। इनका देश की राष्ट्रीय आय पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है।

3. When NNP is divided by the total population of the country, then the country's per capita income (PCI) is obtained. This is the annual per capita income. A special point also needs to be noted here that the rates of wear and tear are unequal in different countries. These rates vary for different countries. These have a direct impact on the national income of the country.

इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िये।
1. मूल्य ह्रास क्या है?
2. व्यष्टि एवं समष्टि अर्थशास्त्र में अंतर
3. केंद्रीय बैंक और वाणिज्यिक बैंक के कार्य
4. मांग एवं पूर्ति वक्र का एक साथ शिफ्ट होना
5. चेक के प्रकार

यद्यपि राष्ट्रीय आय आकलन करने हेतु केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन अर्थात् सीएसओ ने जनवरी 2015 में "बेस ईयर और मेथडॉलॉजी" को संशोधित किया है।

Although the Central Statistical Organization ie CSO has revised the "Base Year and Methodology" in January 2015 for estimating National Income.

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. पादपों में पोषण- प्रकाश संश्लेषण
2. जैविक कृषि– कृषि की एक प्रमुख विधि
3. भारत में कृषि
4. एक्वाकल्चर (जलीय जीव पालन) एवं इनके उपयोग
5. रेशमकीट पालन एवं रेशम उत्पादन
6.मछली पालन मछलियों के प्रकार एवं उनके उत्पाद

आशा है, उपरोक्त जानकारी परीक्षार्थियों / विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं परीक्षापयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe