s
By: RF competition   Copy   Share  (73) 

किसी देश की राष्ट्रीय आय (साइमन कुज्नेट्स के अनुसार) | National Income of the Country (According to Simon Kuznets)

1159

किसी भी देश की प्रगति की माप करना अर्थशास्त्रियों के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है। अमेरिका के अर्थशास्त्री साइमन कुज्नेट्स के सकल घरेलू उत्पाद की अवधारणा प्रस्तुत की थी। किन्तु इसके पूर्व भी किसी देश की आय को उस देश की प्रगति के संकेतक के रूप में प्रयोग किया जा चुका था।

Measuring the progress of any country has been a challenging task for economists. The concept of GDP was introduced by American economist Simon Kuznets. But even before this, the income of a country was used as an indicator of the progress of that country.

इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िये।
1. मूल्य ह्रास क्या है?
2. व्यष्टि एवं समष्टि अर्थशास्त्र में अंतर
3. केंद्रीय बैंक और वाणिज्यिक बैंक के कार्य
4. मांग एवं पूर्ति वक्र का एक साथ शिफ्ट होना
5. चेक के प्रकार

अर्थशास्त्री कुज्नेट्स ने इस विधि का उपयोग देश की घरेलू तथा राष्ट्रीय आय को 'सकल' एवं 'निवल' रूपों में माप करने के लिए किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने चार स्पष्ट अवधारणाएँ प्रस्तुत कीं। ये अवधारणाएँ निम्नलिखित हैं-
1. जी. डी. पी.
2. एन. डी. पी.
3. जी. एन. पी.
4. एन.एन.पी.

Economist Kuznets used this method to measure a country's domestic and national income in terms of 'gross' and 'net' done for. In addition, he presented four clear concepts. These concepts are as follows-
1. G.D.P.
2. N.D.P.
3. G. N.P.
4. N.N.P.

इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िये।
1. भारतीय रिजर्व बैंक और इसके कार्य
2. मुद्रास्फीति का अर्थ, परिभाषा एवं महत्वपूर्ण तथ्य
3. अर्थशास्त्र की समझ- आर्थिक गतिविधियाँ, व्यष्टि और समष्टि, अर्थमिति
4. अर्थव्यवस्था एवं इसके प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्र
5. आर्थिक प्रणालियाँ- बाजार अर्थव्यवस्था, गैर-बाजार अर्थव्यवस्था और मिश्रित अर्थव्यवस्था

इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िये।
1. आर्थिक सुधार से संबद्ध- वॉशिंगटन सहमति
2. चीनी आर्थिक विकास का मॉडल- बीजिंग सहमति
3. अर्थव्यवस्था से संबद्ध सैंटियागो सहमति
4. किसी देश की अर्थव्यवस्था के संदर्भ में जीडीपी एवं इसके प्रयोग
5. एनडीपी से तात्पर्य एवं एनडीपी व जीडीपी में संबंध

आशा है, उपरोक्त जानकारी परीक्षार्थियों / विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं परीक्षापयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe