s
By: RF competition   Copy   Share  (409) 

नियंत्रित और अनियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया | Controlled And Uncontrolled Chain Reaction

4616

controlled_and_uncontrolled_chain_reaction_physics_1_

श्रृंखला अभिक्रिया (Chain Reaction)

जब यूरेनियम (परमाणु क्रमांक 92 और परमाणु भार 235) पर मंदगामी न्यूट्रॉनों की बौछार की जाती है, तो प्रत्येक यूरेनियम नाभिक दो लगभग बराबर खण्डों में टूट जाता है तथा इसके साथ ही अत्यधिक ऊर्जा एवं तीन न्यूट्रॉन उत्पन्न होते हैं। अनुकूल परिस्थितियाँ मिलने पर ये न्यूट्रॉन अन्य यूरेनियम नाभिकों को भी विखण्डित कर देते हैं। इस प्रकार नाभिकों के विखण्डन की एक श्रृंखला बन जाती है, जो एक बार प्रारम्भ होने पर स्वतः ही तेजी से चलती रहती है, जब तक कि समस्त यूरेनियम विखण्डित नहीं हो जाता। नाभिकीय विखण्डन की इस प्रक्रिया को 'श्रृंखला अभिक्रिया' कहते हैं।

When uranium (atomic number 92 and atomic weight 235) is bombarded with slowing neutrons, each uranium nucleus splits into two roughly equal fragments, and this is accompanied by enormous energy and Three neutrons are produced. Under favorable conditions, these neutrons also fragment other uranium nuclei. In this way a chain of fission of nuclei is formed, which once started automatically continues rapidly until all the uranium is fragmented. This process of nuclear fission is called 'chain reaction'.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
नाभिकीय विखण्डन क्या है? | What Is Nuclear Fission?

श्रृंखला अभिक्रिया के प्रकार (Types Of Chain Reaction)

श्रृंखला अभिक्रिया दो प्रकार की होती है–
1. अनियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया
2. नियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया।

There are two types of chain reaction–
1. Uncontrolled chain reaction
2. Controlled chain reaction.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
नाभिकीय संलयन क्या है? | हाइड्रोजन बम || What Is Nuclear Fusion? | Hydrogen Bomb

अनियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया (Uncontrolled Chain Reaction)

इस अभिक्रिया में विखण्डन से उत्पन्न नये न्यूट्रॉनों में से औसतन एक से अधिक न्यूट्रॉन नये नाभिकों का विखण्डन करते हैं। फलस्वरूप विखण्डनों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती है। इस प्रकार यह अभिक्रिया अति तीव्र गति से होती है तथा कुछ क्षणों में ही समस्त पदार्थ का विखण्डन हो जाता है। इसमें ऊर्जा की विशाल मात्रा मुक्त होती है तथा एक प्रचण्ड विस्फोट का रूप ले लेती है। परमाणु बम में इसी अभिक्रिया का उपयोग किया जाता है।

In this reaction, out of the new neutrons produced by fission, on average, more than one neutron fissures to new nuclei. As a result, the number of fragments increases very rapidly. In this way, this reaction takes place very fast and within a few moments all the matter gets fragmented. A huge amount of energy is released in it and takes the form of a huge explosion. The same reaction is used in the atomic bomb.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
1. अच्छे ईंधन का चयन कैसे करें? | How To Choose Good Fuel?
2. नाभिकीय ऊर्जा क्या है? | What Is Nuclear Energy?

नियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया (Controlled Chain Reaction)

इस अभिक्रिया में कृत्रिम उपायों द्वारा ऐसा प्रबंध किया जाता है जिससे प्रत्येक विखण्डन से उत्पन्न न्यूट्रॉनों में से केवल एक ही न्यूट्रॉन आगे विखण्डन कर पाये। इस प्रकार इस अभिक्रिया में नाभिकीय विखण्डनों की दर नियत रहती है। अतः यह अभिक्रिया धीमी गति से होती है। इस अभिक्रिया से प्राप्त नाभिकीय ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक कार्यों में किया जाता है। नाभिकीय रियक्टर में इसी अभिक्रिया: का उपयोग किया जाता है।

In this reaction, artificial means are arranged in such a way that only one of the neutrons produced from each fission can further fission. Thus the rate of nuclear fission remains constant in this reaction. Hence this reaction is slow. The nuclear energy obtained from this reaction is used for constructive work. This same reaction is used in nuclear reactors.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
1. पेट्रोलियम परिष्करण का प्रभाजी आसवन | Fractional Distillation Of Petroleum Refining
2. सम्पीडित प्राकृतिक गैस | Compressed Natural Gas (CNG)
3. द्रव पेट्रोलियम गैस | Liquefied Petroleum Gas (LPG)
4. दहन और ज्वलन ताप | Combustion And Ignition Temperature
5. ईंधन का ऊष्मीय मान या कैलोरी मान | Calorific Value Of Fuel

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
1. मानव जीवन में ऊर्जा स्त्रोतों का महत्व | Importance Of Energy Sources In Human Life
2. अनवीकरणीय और नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत | Non-renewable And Renewable Energy Sources
3. जीवाश्म ईंधन क्या है? | What Is Fossil Fuel?
4. कोयला क्या है? | कोयले के प्रकार || What Is Coal? | Types Of Coal
5. पेट्रोलियम क्या है? | What Is Petroleum?



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe