s
By: RF competition   Copy   Share  (354) 

आँखों की संरचना का सचित्र वर्णन | Pictorial Description Of Eye Structure

9990

आँखें हमारी पाँचों ज्ञानेन्द्रियों में से एक है। आँखों के द्वारा हम इस अद्भुत संसार को देख सकते हैं और प्रकृति के रंगों की पहचान कर सकते हैं। आँख बन्द करने पर हम वस्तुओं को नहीं देख सकते। अतः स्वास्थ्य आँखें होना हमारे लिए बहुत आवश्यक है। आँखों के अभाव में हम इस रंगबिरंगे संसार को नहीं देख पाएगें। दिये गये चित्र के द्वारा मानव नेत्र की संरचना को समझा जा सकता है–

Eyes are one of our five senses. Through the eyes we can see this wonderful world and can identify the colors of nature. We cannot see objects with our eyes closed. Therefore it is very important for us to have healthy eyes. Without eyes, we would not be able to see this colorful world. The structure of the human eye can be understood by the given picture–

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
जरा दृष्टि दोष और दृष्टि वैषम्य | Presbyopia And Astigmatism

structure_of_human_eye_physics_

मानव नेत्र के प्रमुख भाग निम्नलिखित हैं–
1. दृष्टिपटल
2. स्वच्छ मण्डल या नेत्रपटल
3. नेत्र गोलक
4. क्रिस्टलीय लेंस
5. परितारिका
6. पुतली
7. अभिनेत्र लेंस
8. दृक् तंत्रिकाएँ।

The main parts of the human eye are–
1. Retina
2. Clear circle or cornea
3. Eyeball
4. Crystalline lens
5. Iris
6. Pupil
7. Eye lens
8. Visual nerves.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
दूर दृष्टि दोष | कारण एवं निवारण || Hypermetropia Or Long Sightedness | Causes And Remedies

दृष्टिपटल (Retina)

मानव नेत्र एक कैमरे के समान कार्य करता है। इसका लेंस-निकाय एक प्रकाश-सुग्राही परदे पर प्रतिबिम्ब बनाता है। इस प्रकाश-सुग्राही परदे को 'दृष्टिपटल' कहा जाता है। दृष्टिपटल एक कोमल सूक्ष्म झिल्ली होती है। इसमें बहुत अधिक संख्या में प्रकाश-सुग्राही कोशिकाएँ होती हैं।

Human eye works like a camera. Its lens-body forms the image on a light-sensitive screen. This light-sensitive screen is called 'retinal'. The retina is a soft microscopic membrane. It contains a large number of photosensitive cells.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
निकट दृष्टि दोष | कारण एवं निवारण || Myopia Or Short Sightedness | Causes And Remedies

स्वच्छ मण्डल या नेत्रपटल (Cornea)

प्रकाश एक पतली झिल्ली से होकर आँखों में प्रवेश करता है। इस पतली झिल्ली को 'नेत्रपटल' (स्वच्छ मण्डल) कहा जाता है। नेत्रपटल, नेत्र गोलक के अग्र पृष्ठ पर एक पारदर्शी उभार बनाती है। आँखों में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन नेत्रपटल के बाहरी पृष्ठ पर होता है।

Light enters the eyes through a thin membrane. This thin membrane is called the 'retinal' (clean circle). The cornea forms a transparent bulge on the anterior surface of the eyeball. Most of the refraction of light rays entering the eye occurs on the outer surface of the retina.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
दृष्टि दोष क्या होते हैं? | What Are Vision Defect?

नेत्र गोलक (Eyeball)

इसकी आकृति लगभग गोलाकार होती है। इसका व्यास लगभग 2.3 सेन्टीमीटर होता है।

Its shape is almost circular. Its diameter is about 2.3 cm.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
शीत प्रदेशों में जलयान वायु में उल्टे लटके क्यों प्रतीत होते हैं? | Why Do Ships In Cold Regions Seem To Hang Upside Down In The Air?

क्रिस्टलीय लेंस (Crystalline Lens)

क्रिस्टलीय लेंस विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को दृष्टिपटल पर फोकसित करने के लिए आवश्यक फोकस दूरी में सूक्ष्म समायोजन करता है।

Crystalline lens makes fine adjustments to the focal length needed to focus objects at different distances on the retina.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
रेगिस्तान की मरीचिका क्या होती है? | What Is The Mirage Of The Desert

परितालिका (Iris)

नेत्रपटल के पीछे की संरचना को 'परितारिका' कहा जाता है। यह एक गहरा पेशीय डायफ्राम होता है। यह पुतली के आकार को नियंत्रित करता है।

The structure behind the eye is called the 'iris'. It is a deep muscular diaphragm. It controls the size of the pupil.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
पानी में डूबी हुई काँच की खाली परखनली चाँदी जैसी क्यों चमकती है? Why Does An Empty Glass Test Tube Immersed In Water Shine Like Silver?

पुतली (Pupil)

पुतली आँखों में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियन्त्रित करती है।

The pupil controls the amount of light entering the eye.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन | Total Internal Reflection Of Light

अभिनेत्र लेंस (Eye Lens)

अभिनेत्र लेंस दृष्टि पटल पर किसी वस्तु का उल्टा और वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है।

The eye lens forms an inverted and true image of an object on the retina.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
क्रान्तिक कोण किसे कहते हैं? | What Is The Critical Angle Called?

दृक् तंत्रिकाएँ (Visual Nerves)

आँखों में प्रदीप्ति होने पर प्रकाश-सुग्राही कोशिकाएँ सक्रिय हो जाती हैं। इसलिए ये कोशिकाएँ विद्युत सिग्नल उत्पन्न करती हैं। इन सिग्नलों को 'दृक् तंत्रिकाएँ' मस्तिष्क तक पहुँचा देती हैं। मस्तिष्क इन सिग्नलों की व्याख्या करता है और इस सूचना को संसाधित करता है। इससे हम किसी वस्तु को स्पष्ट रूप से देख पाते हैं।

Light-sensitive cells are activated when the eye is illuminated. Hence these cells generate electrical signals. These signals are carried by the 'visual nerves' to the brain. The brain interprets these signals and processes this information. With this we are able to see an object clearly.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
1. तारे टिमटिमाते हुए क्यों दिखाई देते हैं? | Why Do Stars Appear Twinkling?
2. जल में डूबी पेंसिल मुड़ी हुई क्यों दिखाई देती है? | Why Does A Pencil Immersed In Water Appear Bent?
3. उत्तल और अवतल लेंसों के उपयोग | Uses Of Convex And Concave Lenses
4. पानी में पड़ा सिक्का अपनी सतह से ऊपर उठा क्यों दिखाई देता है? | Why Does A Coin Lying In Water Appear Raised Above Its Surface?
5. सूर्यास्त के बाद भी कुछ समय तक सूर्य क्यों दिखाई देता है? | Why Is The Sun Still Visible For Some Time After Sunset?



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe