s
By: RF competition   Copy   Share  (288) 

त्वरण और मन्दन किसे कहते हैं? | What Is Acceleration And Deceleration?

4239

त्वरण (Acceleration)

समय के साथ किसी वस्तु के वेग में परिवर्तन की दर को उस वस्तु का त्वरण कहा जाता है। त्वरण एक सदिश राशि है। त्वरण किसी वस्तु की गति की दिशा को निर्धारित नहीं करता। त्वरण केवल यह बताता है कि वस्तु का वेग, समय के साथ बढ़ रहा है, अथवा घट रहा है। वृत्तीय गति में त्वरण परिवर्ती होता है। त्वरण की परिभाषा के अनुसार,
त्वरण = वेग में परिवर्तन / समयान्तर

The rate of change of velocity of an object with time is called acceleration of that object. Acceleration is a vector quantity. Acceleration does not determine the direction of motion of an object. Acceleration simply tells whether the velocity of an object is increasing or decreasing with time. Acceleration is variable in circular motion. According to the definition of acceleration,
Acceleration = change in velocity / time difference

what is acceleration and deceleration

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
चाल और वेग में क्या अन्तर है? | चाल और वेग की परिभाषा || Speed And Velocity

त्वरण के प्रकार (Type Of Acceleration)

त्वरण दो प्रकार का होता है–
1. धनात्मक त्वरण– कुछ स्थितियों में गति करती वस्तु का वेग समय के साथ बढ़ता है। अर्थात् उस वस्तु के अन्तिम वेग का मान प्रारंभिक वेग से अधिक होता है। ऐसी स्थिति में त्वरण का मान धनात्मक होगा।
2. ऋणात्मक त्वरण– कुछ स्थितियों में गति करती वस्तु का वेग समय के साथ घटता है। अर्थात् उस वस्तु के अन्तिम वेग का मान प्रारम्भिक वेग से कम होता है। ऐसी स्थिति में त्वरण का मान ऋणात्मक होगा।

Acceleration is of two types–
1. Positive Acceleration– The velocity of a moving object increases with time in certain situations. That is, the value of the final velocity of that object is greater than the initial velocity. In such case the value of acceleration will be positive.
2. Negative Acceleration– In some cases the velocity of a moving object decreases with time. That is, the value of the final velocity of that object is less than the initial velocity. In this case the value of acceleration will be negative.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
भौतिक अवधारणाएँ– दूरी और विस्थापन | Physical Concepts– Distance And Displacement

एकसमान त्वरण (Uniform Acceleration)

जब समान समयान्तराल में वस्तु के वेग में समान परिवर्तन होता है तो वस्तु का त्वरण, एक समान त्वरण कहलाता है। इसे नियत त्वरण भी कहा जाता है। इस प्रकार की गति को एकसमान त्वरित गति या परिवर्ती गति कहा जाता है।

When there is equal change in the velocity of an object in equal intervals of time, then the acceleration of the object is said to be uniform acceleration. It is also called constant acceleration. This type of motion is called uniform accelerated motion or variable motion.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
एकविमीय, द्विविमीय एवं त्रिविमीय गतियाँ | Motion In One, Two And Three Dimensions

मन्दन (Deceleration)

ऋणात्मक त्वरण को मन्दन कहा जाता है। मन्दन की स्थिति में वस्तु का वेग समय के साथ कम होते जाता है। अर्थात् वस्तु के अन्तिम वेग का मान प्रारंभिक वेग से कम होता है।

Negative acceleration is called retardation. In the case of retardation, the velocity of the object decreases with time. That is, the value of the final velocity of the object is less than the initial velocity.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
किलोमीटर को सेन्टीमीटर में कैसे बदलें | मात्रकों का रूपान्तरण || Conversions Of Units



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe