s
By: RF competition   Copy   Share  (268) 

पर्वतीय क्षेत्रों के वृक्ष शंकुधारी क्यों होते हैं? | पर्वतीय वन || Mountain Forests

4923

पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान बहुत कम रहता है। ऊँचाई बढ़ने के साथ-साथ प्राकृतिक वनस्पति में भी परिवर्तन होते जाता है। पर्वतीय क्षेत्रों में 1,000 मीटर से 2,000 मीटर तक की ऊँचाई वाले क्षेत्रों में आर्द्र शीतोष्ण कटिबंधीय वन पाये जाते हैं। इन वनों के वृक्षों की पत्तियाँ चौड़ी और नुकीली होती हैं। इन वृक्षों के आकार शंक्वाकार होते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में बहुत अधिक मात्रा में बर्फ गिरती है। वृक्षों का आकार शंक्वाकार होने के कारण इनसे बर्फ आसानी से फिसल जाती है। पत्तियों के पतले और नुकीले होने के कारण बर्फ उनसे फिसल कर आसानी से नीचे गिर जाती है। इस कारण पर्वतीय क्षेत्रों के वृक्ष शंकुधारी होते हैं।

The temperature in mountainous areas is very low. With the increase in altitude, the natural vegetation also changes. Humid temperate forests are found in mountainous regions with elevations ranging from 1,000 m to 2,000 m. The leaves of the trees of these forests are broad and sharp. The shape of these trees is conical. A lot of snow falls in the mountainous areas. Due to the conical shape of the trees, snow slips easily from them. Due to the thin and sharp leaves, the snow slips through them easily and falls down. For this reason the trees of mountainous regions are coniferous.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
नागफनी की पत्तियाँ छोटी और काटेदार क्यों होती हैं? | भारत में कटीले वन एवं झाड़ियाँ | Information About Thorny Forests

पर्वतीय वनों में पाये जाने वाले प्रमुख वृक्ष निम्नलिखित हैं–
1. चेस्टनट
2. ओक
3. देवदार
4. चीड़ (पाइन)
5. स्प्रूस
6. सिल्वर-फर
7. सीडर।
इस ग्रुप इन वृक्षों की ऊँचाई सामान्यतः 1,500 से 3,000 मीटर के मध्य होती है।

The following are the main trees found in mountain forests–
1. Chestnut
2. Oak
3. Cedar
4. Pine
5. Spruce
6. Silver-fur
7. Cedar.
The height of these trees in this group is generally between 1,500 to 3,000 meters.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारत में उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन (मानसूनी वन) | Tropical Deciduous Forest (Monsoon Forest) In India

पर्वतीय वन सामान्यतः हिमालय के दक्षिणी ढलानों, दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व भारत के अधिक ऊँचाई वाले हिस्सों में पाये जाते हैं। अधिक ऊँचाई पर सामान्यतः शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान पाये जाते हैं। 3600 मीटर से अधिक ऊँचाई पर अल्पाइन वनस्पति पाई जाती है। अल्पाइन वनों के प्रमुख वृक्ष निम्नलिखित हैं– जुनिपर, सिल्वर-फर, बर्च, पाइन आदि। हिमरेखा की ओर बढ़ने पर इन वृक्षों का आकार छोटा होते जाता है। अंत में ये झाड़ियों का रूप ले लेते हैं। उसके बाद ये घास के मैदानों में विलीन हो जाते हैं। इन घास के मैदानों का प्रयोग गुज्जर और बक्करवाल जैसी घुमक्कड़ जातियों द्वारा पशुचारण के लिए किया जाता है। अधिक ऊँचाई वाले हिस्सों में लिचन घास, मॉस आदि वनस्पतियाँ पायी जाती हैं।

Mountain forests are generally found on the southern slopes of the Himalayas, in the high altitude parts of South and South-East India. Temperate grasslands are generally found at higher altitudes. Alpine vegetation is found at an altitude of more than 3600 m. The following are the main trees of alpine forests– Juniper, Silver-fir, Birch, Pine etc. As we move towards the snowline, the size of these trees becomes smaller. Eventually they take the form of bushes. After that they merge into the grasslands. These grasslands are used for pastoralism by nomadic tribes like Gujjars and Bakkarwals. Plants like lichen grass, moss etc. are found in higher altitude areas.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारत में उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन (वर्षा वन) | Tropical Evergreen Forest (Rain Forest) In India

पर्वतीय वनों में पाये जाने वाले प्रमुख जानवर निम्नलिखित हैं–
1. चितरा हिरण
2. कश्मीरी महामृग
3. खरगोश
4. जंगली भेड़
5. तिब्बतीय बारहसिंघा
6. याक
7. हिम तेंदुआ
8. रीछ
9. गिलहरी
10. आईबैक्स
11. लाल पांडा
12. घने बालों वाली भेड़
13. घने बालों वाली बकरियाँ।

The main animals found in mountain forests are–
1. Spotted deer
2. Kashmiri Maha Antelope
3. Rabbit
4. Wild Sheep
5. Tibetan reindeer
6. Yak
7. Snow Leopard
8. Bear
9. Squirrel
10. ibex
11. Red Panda
12. Thick Haired Sheep
13. Goats with thick hair.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारतीय वनस्पति के प्रकार एवं विशेषताएँ | Types And Characteristics Of Indian Plants



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe