s
By: RF competition   Copy   Share  (197) 

भारत में झीलें | Lakes In India

1606

पृथ्वी की सतह के गर्त वाले भागों में जहाँ जल जमा हो जाता है, उसे 'झील' कहते हैं। बड़े आकार वाली झीलों को 'समुद्र' कहते हैं। उदाहरण के लिए केस्पियन सागर, मृत सागर और अरल सागर बड़े आकार की झीलें हैं। इन्हें समुद्र कहा जाता है। हमारे भारत में बहुत-सी सुंदर झीलें हैं। ये झीलें प्रत्येक वर्ष हजारों पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। झीलें नौकायान, तैराकी और अन्य जलीय खेलों के माध्यम से पर्यटकों का मनोरंजन करती हैं। पर्यटकों के आकर्षण के अलावा मानव के लिए अन्य कारणों से भी झीलों का बहुत महत्व है।

Where water gets stored in the trough parts of the earth's surface is called 'lake'. Large size lakes are called 'sea'. For example the Caspian Sea, the Dead Sea and the Aral Sea are large lakes. These are called seas. We have many beautiful lakes in India. These lakes attract thousands of tourists every year. Lakes entertain tourists through boating, swimming and other aquatic sports. Apart from tourist attraction, lakes are also of great importance for human beings for other reasons.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
महानदी, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, नर्मदा, तापी | Mahanadi, Godavari, Krishna, Kaveri, Narmada, Tapi

झीलों का निर्माण (Creation of Lakes)

भारत में बहुत-सी झीलें हैं। ये झीलें मानव के लिए बहुत उपयोगी हैं। ये एक-दूसरे से आकार और अन्य लक्षणों में भिन्न है। भारत की अधिकांश झीलें स्थायी हैं। कुछ झीलों में केवल वर्षा ऋतु में ही पानी रहता है। अंतर्देशीय अपवाह वाले अर्धशुष्क क्षेत्रों की द्रोणी वाली झीलों में केवल वर्षा ऋतु में ही पानी रहता है। इन झीलों के अलावा कुछ ऐसी भी झीलें हैं, जिनका निर्माण हिमानियों और बर्फ चादर की क्रिया के परिणामस्वरूप हुआ है। कुछ अन्य झीलों का निर्माण वायु, नदियों और मानवीय क्रियाकलापों की वजह से हुआ है।

India has many lakes. These lakes are very useful for human beings. They differ from each other in size and other features. Most of the lakes in India are permanent. Some lakes are Water is available only in the rainy season. The basin lakes of the semi-arid regions with inland drainage have water only during the rainy season. Apart from these lakes, there are some such lakes, which were formed as a result of the action of glaciers and ice sheets. Some other lakes have been formed due to wind, rivers and human activities.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारत में ब्रह्मपुत्र नदी तंत्र | Brahmaputra River System In India

खारे पानी की झीलें (Salt Water Lakes)

ये झीलें प्राकृतिक होती हैं। इनका निर्माण नदियों के द्वारा होता है। एक विसर्प नदी बाढ़ वाले क्षेत्रों में कटकर गौखुर झील (खारे पानी की झीलें) का निर्माण करती है। स्पिट और बार (रोधिका) तटीय क्षेत्रों में लैगून का निर्माण करते हैं। चिल्का झील, पुलीकट झील और कोल्लेरू झील लैगून के प्रमुख उदाहरण हैं। राजस्थान की 'सांभर' झील खारे पानी की झील है। इसके जल का प्रयोग नमक के निर्माण में किया जाता है। अंतर्देशीय भागों वाली झीलें कभी-कभी मौसमी होती हैं।

These lakes are natural. They are formed by rivers. A Visarp river cuts through the flooded areas to form Gaukhur Jheel (salt water lakes). Spit and Bar (Rodhika) form lagoons in the coastal areas. Chilka Lake, Pulicat Lake and Kolleru Lake are prominent examples of lagoons. The 'Sambhar' lake of Rajasthan is a salt water lake. Its waters are used for salt. Lakes in inland parts are sometimes seasonal.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
गंगा नदी तंत्र एवं सहायक नदियाँ | Ganges River System And Tributaries

मीठे पानी की झीलें (Fresh Water Lakes)

ये झीलें प्राकृतिक होती हैं। मीठे पानी की अधिकांश झीलें भारत के हिमालय क्षेत्र में हैं। इन झीलों का निर्माण मुख्य रूप से हिमानियों द्वारा हुआ है। इन झीलों का निर्माण तब हुआ, जब हिमानियों द्वारा गहरे गर्तों का निर्माण किया गया और बाद में ये गहरे गर्त हिम पिघलने के कारण पानी से भर गए। इसके अलावा कुछ झीलों का निर्माण किसी क्षेत्र में शिलाओं अथवा मिट्टी से हिमानी मार्ग के बंध जाने के कारण हुआ है। जम्मू कश्मीर की वुलर झील का निर्माण भूगर्भीय क्रियाओं के फलस्वरुप हुआ है। यह भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है। भारत में मीठे पानी की प्रमुख झीलें हैं– नैनीताल, भीमताल, लोकताक, डल झील, बड़ापानी।

These lakes are natural. Most of the freshwater lakes are in the Himalayan region of India. These lakes are mainly formed by glaciers. Some lakes have been formed due to damming of glacial path by rocks or soil in some area. Wular lake of Jammu and Kashmir, it is formed as a result of geological activities. It is the largest freshwater lake in India. Major freshwater lakes in India are– Nainital, Bhimtal, Loktak, Dal Lake, Barapani.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
सिन्धु नदी तंत्र एवं सहायक नदियाँ | Indus River System And Tributaries

बाँध से निर्मित झीलें (Dam Lakes)

ये झीलें ने कृत्रिम होती हैं। इन झीलों का निर्माण तब होता है, जब जल विद्युत के उत्पादन के लिए नदियों पर बाँध बनाये जाते हैं। भारत में भाखड़ा-नंगल परियोजना के अंतर्गत 'गुरु गोविंद सागर' नामक कृत्रिम झील का निर्माण किया गया है।

These lakes are artificial. These lakes are formed when dams are built on rivers to generate hydroelectricity.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारत में अपवाह तंत्र– हिमालय की नदियाँ एवं प्रायद्वीपीय नदियाँ | Drainage System In India– Himalayan Rivers And Peninsular Rivers

झीलों का महत्व (Importance of Lakes)

झीलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। ये हमारे लिए बहुत लाभदायक होती हैं। एक झील नदी के प्रवाह को सुचारू रूप से बनाए रखने में सहायक होती है। अत्यधिक वर्षा होने के समय झीलें बाढ़ को रोकती हैं। इसके अलावा झीलें सूखे के मौसम में पानी के बहाव को संतुलित करती हैं। झीलों का प्रयोग जल विद्युत उत्पादन में भी किया जाता है। ये अपने आसपास के क्षेत्र की जलवायु को सामान्य बनाए रखती हैं। साथ ही जलीय पारितंत्र को संतुलित रखती हैं। झीलें प्राकृतिक सुंदरता की प्रतीक हैं। ये पर्यटन को बढ़ावा देती हैं और मनुष्य का मनोरंजन करती हैं।

Lakes have special importance in our life. They are very beneficial for us. A lake helps in maintaining the flow of the river smoothly. Lakes during the time of excessive rainfall Prevents floods. Besides this, lakes balance the flow of water during the dry season. Lakes are also used for hydropower generation. They maintain normal climate of their surrounding area. Also aquatic ecosystem. Lakes are a symbol of natural beauty. They promote tourism and entertain human beings.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
अपवाह तंत्र एवं अपवाह प्रतिरूप | Drainage System And Drainage Pattern

आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe