s
By: RF competition   Copy   Share  (193) 

गंगा नदी तंत्र एवं सहायक नदियाँ | Ganges River System and Tributaries

2801

गंगा नदी विश्व की सबसे लंबी नदियों में से एक है। भारतवर्ष में इस नदी को देवी के रूप में पूजा जाता है। गंगा नदी की लंबाई 2,500 किलोमीटर से भी अधिक है। गंगा नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ निम्नलिखित हैं–
1. यमुना
2. घाघरा
3. गंडक
4. कोसी
5. चंबल
6. बेतवा
7. सोन

Ganga River is one of the longest rivers in the world. In India, this river is worshiped as a goddess. The length of the river Ganges is more than 2,500 km. The following are the major tributaries of the Ganges River–
1. Yamuna
2. Ghaghra
3. Gandak
4. Kosi
5. Chambal
6. Betwa
7. Son

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
सिन्धु नदी तंत्र एवं सहायक नदियाँ | Indus River System And Tributaries

गंगा नदी की मुख्यधारा 'भागीरथी' है। इसका उद्गम गंगोत्री हिमानी से हुआ है। गंगा नदी की एक अन्य धारा 'अलकनंदा' है। यह उत्तराखंड के देवप्रयाग में गंगा नदी से मिलती है। हरिद्वार के निकट गंगा नदी पर्वतीय भाग को छोड़कर मैदानी हिस्सों में प्रवेश करती है।

The main stream of river Ganga is 'Bhagirathi'. It originates from the Gangotri glacier. Another stream of river Ganga is 'Alaknanda'. It joins the Ganges River at Devprayag in Uttarakhand. Near Haridwar, the river Ganges leaves the mountainous part and enters the plains.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारत में अपवाह तंत्र– हिमालय की नदियाँ एवं प्रायद्वीपीय नदियाँ | Drainage System In India– Himalayan Rivers And Peninsular Rivers

यमुना, घाघरा, गंडक और कोसी गंगा नदी की महत्वपूर्ण सहायक नदियाँ हैं। इन नदियों का उद्गम हिमालय पर्वत से हुआ है। कुछ दूरी तय करने के पश्चात् ये नदियाँ गंगा में आकर मिल जाती हैं। गंगा नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी 'यमुना' है। यमुना का उद्गम यमुनोत्री हिमानी से हुआ है। यह गंगा नदी के दाहिने किनारे के समानांतर प्रवाहित होती है और अंत में इलाहाबाद में गंगा नदी में विलीन हो जाती है। घाघरा, गंडक और कोसी नदियों का उद्गम नेपाल हिमालय से हुआ है। ये नदियाँ भारत के उत्तरी मैदान से प्रवाहित होने के बाद गंगा नदी से मिल जाती हैं। प्रत्येक वर्ष इन नदियों के कारण उत्तरी मैदान के कुछ हिस्सों में बाढ़ आती है। इस कारण बड़े पैमाने पर जान-माल एवं संपत्ति की हानि होती है, किंतु इससे लाभ भी है। ये नदियाँ मृदा को उपजाऊ बना देती हैं, जिससे कृषि योग्य भूमि उपलब्ध हो जाती है।

Yamuna, Ghaghra, Gandak and Kosi are important tributaries of the Ganges River. These rivers originate from the Himalaya Mountains. After traveling some distance, these rivers come and join the Ganges. 'Yamuna' is the largest tributary of river Ganges. Yamuna originates from the Yamunotri glacier. It flows parallel to the right bank of the river Ganges and finally merges with the Ganges at Allahabad. The Ghaghra, Gandak and Kosi rivers originate from the Nepal Himalayas. After flowing through the northern plains of India, these rivers join the Ganges River. Every year these rivers cause floods in parts of the northern plain. Due to this, there is loss of life, property and property on a large scale, but it also has benefits. These rivers make the soil fertile, which makes arable land available.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
अपवाह तंत्र एवं अपवाह प्रतिरूप | Drainage System And Drainage Pattern

गंगा की अन्य महत्वपूर्ण सहायक नदियाँ चंबल, बेतवा और सोन हैं। ये नदियाँ प्रायद्वीपीय उच्चभूमि में गंगा नदी से आकर मिलती हैं। इन नदियों का उद्गम अर्धशुष्क क्षेत्रों से हुआ है। इनकी लंबाई कम होती है और इनमें पानी की मात्रा भी कम होती है।

The other important tributaries of Ganga are Chambal, Betwa and Son. These rivers join the Ganges River in the peninsular highlands. These rivers originate from semi-arid regions. They are shorter in length and have less water content.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
लक्षद्वीप (प्रवाल), अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह | Lakshadweep (Coral), Andaman And Nicobar Islands

अपनी विभिन्न सहायक नदियों के जल से परिपूर्ण होकर गंगा नदी पूर्व दिशा में, पश्चिम बंगाल के फरक्का की ओर प्रवाहित होती है। फरक्का गंगा नदी के डेल्टा का सबसे उत्तरी बिंदु है। यहाँ आकर गंगा नदी दो हिस्सों (सहायक धारा और मुख्यधारा) में बँट जाती है। गंगा की सहायक धारा 'भागीरथी हुगली' है। यह गंगा नदी की एक वितरिका है। यह दक्षिण दिशा की ओर प्रवाहित होती है एवं डेल्टा के मैदान से होते हुए बंगाल की खाड़ी में विलीन हो जाती है। गंगा की मुख्यधारा दक्षिण दिशा की ओर प्रवाहित होकर बांग्लादेश में प्रवेश करती है। यहाँ पर ब्रह्मपुत्र नदी आकर गंगा नदी से मिल जाती है। इन दोनों नदियों के संयुक्त होने के पश्चात् इन्हें 'मेघना' कहा जाता है। गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों के जल वाली यह वृहद् मेघना नदी अंत में बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है।

Funded by the waters of its various tributaries, the Ganges flows in the east towards Farakka in West Bengal. Farakka is the northernmost point of the Ganges river delta. Coming here, the river Ganges splits into two parts (tributary and mainstream). The tributary of the Ganges is 'Bhagirathi Hooghly'. It is a distributary of river Ganges. It flows southwards and merges into the Bay of Bengal through the plain of the delta. The main stream of the Ganges flows in the south direction and enters Bangladesh. Here the Brahmaputra river comes and joins the Ganges. After the confluence of these two rivers, they are called 'Meghna'. This great Meghna river, containing the waters of the Ganges and Brahmaputra rivers, finally joins the Bay of Bengal.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारतीय मरूस्थल और तटीय मैदान | Indian Desert And Coastal Plain

सुंदरवन डेल्टा (Sundarbans Delta)

गंगा एवं ब्रह्मपुत्र नदियों के द्वारा बनाये गये डेल्टा को सुंदरवन डेल्टा कहा जाता है। इस डेल्टा में 'सुंदरी पादप' पाये जाते हैं। इस कारण इस डेल्टा को सुंदरवन डेल्टा कहा जाता है। यह विश्व का सबसे बड़ा और तेजी से वृद्धि करने वाला डेल्टा है। इस डेल्टा में रॉयल बंगाल टाइगर पाए जाते हैं।

The delta formed by the Ganges and Brahmaputra rivers is called Sundarban Delta. 'Beautiful plants' are found in this delta. For this reason this delta is called Sundarban Delta. It is the largest and fastest growing delta in the world. Royal Bengal Tigers are found in this delta.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
प्रायद्वीपीय पठार– मध्य उच्चभूमि, दक्कन ट्रैप | Peninsular Plateau– Central Highlands, Deccan Trap

टीप– अंबाला नगर सिंधु और गंगा नदी तंत्रों के मध्य जल विभाजक पर अवस्थित है। अंबाला से सुंदरवन तक मैदान की लंबाई लगभग 1,800 किलोमीटर है, किंतु इसके ढाल में गिरावट मुश्किल से 300 मीटर है। अन्य शब्दों में कहा जाये तो प्रति 6 किलोमीटर की दूरी पर ढाल में गिरावट केवल 1 मीटर है। इसलिए गंगा एवं सिंधु नदियों में अनेक बड़े-बड़े विसर्प बन जाते हैं।

Tip– Ambala city is situated on the water divide between the Indus and Ganges river systems. The length of the plain from Ambala to the Sundarbans is about 1,800 km, but the slope of its slope is hardly 300 meters. In other words, the fall in slope is only 1 meter per 6 km distance. That's why in the Ganges and Indus rivers, many big erupts are formed.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारत का उत्तरी मैदान– भाबर, तराई, भांगर, खादर | Northern Plains Of India– Bhabar, Terai, Bhangar, Khadar

आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe