s
By: RF competition   Copy   Share  (11) 

मानव नेत्र के दृष्टि दोष | Defects of human eye - nearsightedness, farsightedness, short sight and astigmatism

4100

मानव नेत्र में निम्नलिखित दृष्टि दोष होते हैं-
1. निकट दृष्टि दोष
2. दूर दृष्टि दोष
3. जरा दृष्टि दोष
4. दृष्टि वैषम्य या अबिंदुकता

The following are the defects of vision in human eye-
1. Myopia
2. Farsightedness
3. Short sightedness
4. Astigmatism or Astigmatism

निकट दृष्टि दोष- इस दृष्टि दोष से ग्रसित रोगी को निकट की वस्तुएँ स्पष्ट दिखाई देती हैं। किंतु दूर की वस्तुएँ स्पष्ट नहीं दिखाई देती। यह दोष निम्नलिखित कारणों से हो सकता है-
1. कभी-कभी मानव नेत्र के लेंस की फोकस दूरी कम हो जाती हैं।
2. लेंस की गोलाई में वृद्धि हो जाती है।
3. लेंस की क्षमता बढ़ जाती है।
इनमें से किसी एक कारण के होने पर वस्तु का प्रतिबिंब मानव नेत्र के रेटिना पर न बनकर रेटिना के आगे बन जाता है। फलस्वरुप निकट दृष्टि दोष उत्पन्न हो जाता है।
रोग का निवारण- निकट दृष्टि दोष के निवारण हेतु उपयुक्त फोकस दूरी की अवतल लेंस का प्रयोग चश्मे के रूप में किया जाता है।

Nearsightedness- A patient suffering from this defect can see near objects clearly. But distant objects are not clearly visible.This defect can occur due to the following reasons-
1. Sometimes the focal length of the lens of the human eye decreases.
2. The sphericity of the lens increases.
3. The power of the lens increases.
Due to one of these reasons, the image of the object is formed in front of the retina instead of on the retina of the human eye. As a result myopia develops.
Prevention of disease- Concave lens of suitable focus distance is used as glasses for the prevention of nearsightedness.

इन 👇परीक्षापयोगी प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. जांतव रेशे
2. प्राणियों में पोषण- पाचन तंत्र
3. पादपों में पोषण- प्रकाश संश्लेषण
4. विज्ञान की शाखाएँ-जीवधारियों का नामकरण व वर्गीकरण
5. पारिस्थितिकी तंत्र जैविक एवं अजैविक घटक

दूर दृष्टि दोष- इस दृष्टि दोष से ग्रसित रोगी को दूर की वस्तुएँ स्पष्ट दिखाई देती हैं। किंतु नजदीकी वस्तुएँ स्पष्ट दिखाई नहीं देती। यह दृष्टि दोष निम्नलिखित में से किसी एक कारण से हो सकता है-
1. लेंस की फोकस दूरी में वृद्धि हो जाती है।
2. लेंस की गोलाई कम हो जाती है।
3. लेंस की क्षमता कम हो जाती है।
इनमें से किसी एक कारण के होने से निकट की वस्तुओं का प्रतिबिंब मानव नेत्र के रेटिना के पीछे बनता है। फलस्वरुप दूर दृष्टि दोष उत्पन्न हो जाता है।
रोग का निवारण- इस दोष के निवारण हेतु उपयुक्त फोकस दूरी के उत्तल लेंस का प्रयोग चश्मे के रूप में किया जाता है।

Distant Vision- A patient suffering from this defect of vision can see distant objects clearly. But nearby objects are not clearly visible. This visual impairment can be due to any one of the following reasons-
1. The focal length of the lens increases.
2. The sphericity of the lens decreases.
3. The power of the lens is reduced.
Due to one of these reasons, the image of near objects is formed behind the retina of the human eye. As a result, distant vision defects arise.
Prevention of disease- Convex lens of suitable focal length is used as glasses to correct this defect.

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. रसायन विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ, विभिन्न क्षेत्रों में योगदान और शोध व अध्ययन के संस्थान
2. रसायनज्ञ- डॉ. प्रफुल चंद राय, डॉ. हरगोविंद सिंह खुराना, लेवोजिए

जरा दृष्टि दोष- व्यक्ति जब वृद्धावस्था में होता है, तो उसके नेत्रों की समंजस्य क्षमता कम हो जाती है या समाप्त हो जाती है। फलस्वरुप व्यक्ति न तो निकट की वस्तुएँ और ना ही दूर की वस्तुएँ स्पष्ट देख पाता है। इसे जरा दृष्टि दोष कहते हैं।
रोग का निवारण- इस रोग के निवारण हेतु उभयातल लेंस (द्विफोकसी लेंस) अथवा बाईफोकल लेंस का प्रयोग चश्मे के रूप में किया जाता है।

Slight visual impairment- When a person is in old age, the coordination ability of his eyes decreases or ends. As a result, the person is able to see neither near objects nor distant objects clearly. This is called a short sightedness.
Prevention of disease- For the prevention of this disease, Bifocal lens or Bifocus lens is used as glasses.

दृष्टि वैषम्य या अबिंदुकता- इस रोग से ग्रसित मानव क्षैतिज दिशा में तो ठीक देख पाता है। किंतु ऊर्ध्व दिशा में नहीं देख पाता। इसे दृष्टि वैषम्य कहते हैं।
रोग का निवारण- इस दृष्टि दोष के निवारण के लिए बेलनाकार लेंस का प्रयोग चश्मे के रूप में किया जाता है।

Astigmatism or Astigmatism- A person suffering from this disease is able to see well in the horizontal direction. But he cannot see in the upward direction. This is called astigmatism.
Prevention of disease- Cylindrical lens is used in the form of glasses to prevent this defect of vision.

भौतिकी विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. भौतिक राशियाँ और उनके मात्रक
2. प्रमुख भौतिक शास्त्री एवं उनका योगदान
3. न्यूटन के गति के नियम

टीप- 1. स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 25 सेंटीमीटर होती है।
2. जब नेत्रों में धूल जाती है, तो उसका नेत्र श्लेष्मता अंग सूज जाता है और लाल हो जाता है।
3. मानव नेत्र की रेटिना की शंकु कोशिका से रंग का एवं छड़ कोशिका से प्रकाश की तीव्रता का आभास होता है।
4. आँख के रंग से मतलब आइरिस के रंग से होता है।

Tip- 1. The minimum distance of clear vision is 25 cm.
2. When the dust gets in the eyes, its mucous organ swells up and becomes red.
3. The color of the cone cell of the retina of the human eye and the intensity of the light from the rod cell.
4. Eye color refers to the color of iris.

इन 👇ज्ञानवर्धक प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. आती छींक रोकना नुकसानदेह हो सकता है
2. प्याज काटने पर आँखों में जलन और आँसू क्यों आते हैं?
3. खुजलाने पर सुख की अनुभूति क्यों होती है
4. नाखून क्यों और प्रतिदिवस कितने बढ़ते हैं?
5. दर्द का अहसास क्यों और कैसे होता है?

आशा है, यह जानकारी परीक्षा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण होगी।
धन्यवाद।
RF competition



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe